वोटर लिस्ट से पासपोर्ट तक... नेपाली युवक ने बना ली थी भारत की पहचान, लेकिन

वोटर लिस्ट से पासपोर्ट तक... नेपाली युवक ने बना ली थी भारत की पहचान, लेकिन

Published at : 2025-07-11 08:09:17
जबलपुर में रह रहे नेपाल के दीपक थापा नामक युवक ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे न सिर्फ भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया, बल्कि खुद को मतदाता भी घोषित कर दिया. उसने कैंट विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया और 2018 से सिविल लाइन क्षेत्र में रह रहा था. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उसकी असलियत उजागर हुई. CISF ने उसे पकड़कर जांच एजेंसियों को सौंपा.