
डिजिटल सबूत, 'जेनिटल फीचर मैपिंग...', इस तकनीक से गुनहगार साबित हुए प्रज्वल रेवन्ना
Published at : 2025-08-04 01:32:04
कर्नाटक के प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल की जांच में एसआईटी ने एक ऐसी फॉरेंसिक तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिसे भारत में पहली बार आजमाया गया. इस हाई-प्रोफाइल केस में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की पहचान एक दोषी के रूप में 'जेनिटल फीचर मैपिंग' से की गई.