जमीनी विवाद में किया था पड़ोसी का मर्डर, कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

जमीनी विवाद में किया था पड़ोसी का मर्डर, कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

Published at : 2025-03-27 16:20:01
ये मामला साल 2022 का है. जब 8 जुलाई को नीलगिरि थाना क्षेत्र के पिंचबनिया में हुई थी. मलिक ने भूमि विवाद को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पड़ोसी बैधर बरसल पर धारदार हथियार से हमला किया था. बरसल ने कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था.