
गोलीकांड से दहला भागलपुर... गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे का मर्डर, दूसरा भांजा और बहन घायल
Published at : 2025-03-20 06:40:03
भागलपुर के नवगछिया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे विश्वजीत की आपसी विवाद में गोलीबारी से मौत हो गई. जबकि, दूसरे भांजे जयजीत और बहन घायल हो गए हैं. पुलिस जांच में जुटी है.