अन्नपूर्णा नगर में कुत्ते ने बुजुर्ग पर किया हमला

अन्नपूर्णा नगर में कुत्ते ने बुजुर्ग पर किया हमला

Published at : 2025-11-29 23:35:21
भास्कर संवाददाता | खरगोन शहर के अन्नपूर्णा नगर में शुक्रवार रात 9 बजे कुत्ते ने 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार कराया गया। कॉलोनी के बुजुर्ग सुरेश पाटील ने बताया कि वे रात को घर से बाहर एक कुत्तों के पिल्लों को पागल कुत्ते के हमले से बचाने के लिए गए थे। इस दौरान कुत्ते ने उन पर ही हमला कर दिया। घटना के दौरान कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। इस घटना के बाद से रहवासी क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रहवासी बच्चों को घर से अकेले बाहर नहीं जाने दे रहे है। रहवासियों ने बताया कि शाम के दौरान पागल कुत्तों से बचाव के लिए हाथों में लट्ठ लेकर निकलना पड़ रहा है। वहीं रहवासी क्षेत्र की अनिता मालाकार पर भी शुक्रवार शाम को पागल कुत्ते ने हमला कर दिया था। जिससे उनके हाथ का आधे अंगूठे काट कर अलग हो गया था। इस घटना के बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां से उचित उपचार के लिए उन्हें इंदौर ले गए है। जहां उनके हाथ की सर्जरी की जाएगी। इस घटना के बाद से रहवासी अलर्ट है।