
‘मैंने कलमा पढ़ा और बच गया’... पहलगाम हमले से दशहत में असम के प्रोफेसर, कहा- सामने मौत दिख रही थी
Published at : 2025-04-23 13:16:37
असम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देबाशीष भट्टाचार्य और उनके परिवार पहलगाम आतंकवादी हमले में बाल बाल बच गए हैं. वहां आतंकवादी जब धर्म पूछकर लोगों को गोली मार रहे थे, उन्हें देखकर प्रोफेसर कलमा पढ़ने लगे. घटना के बाद भी वह सदमे में हैं और मौत के करीब से गुजरने का अनुभव बयां करते हैं.