
सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा, लाश को सूटकेट में भर कर ठिकाने लगाना चाहते थे मुस्कान-साहिल!
Published at : 2025-03-27 14:23:57
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को सौरभ के घर से एक ऐसा सूटकेस भी मिला, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए थे. ऐसे में शक है कि शायद मुस्कान और साहिल ने सौरभ का कत्ल करने के बाद पहले उसकी लाश को सूटकेस में ठूंसने की कोशिश की थी, लेकिन शायद इस कोशिश में नाकाम होने के बाद उन्होंने सौरभ की लाश को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया.