
हथकड़ी सरका कर थाने से ही फरार हो गए 2 बदमाश, मुंह ताकते रह गए पुलिसवाले; बिहार में गजब हुआ
Published at : 2025-08-04 06:04:33
पुलिस के अनुसार फरार हुए आरोपी रामघाट पंचायत के वार्ड-पांच निवासी रोशन कुमार यादव और रूपेश कुमार यादव हैं। दोनों फरार आरोपियों को 720 बोतल नेपाली शराब के साथ फुलकाहा पुलिस ने मानिकपुर गांव से गिरफ्तार किया था। दोनों को फुलकाहा थाने में ही रखा गया था।