GST Filing Relief: कंपनियों को मिली बड़ी राहत, टल गया जीएसटी फाइलिंग में होने वाला ये बदलाव

GST Filing Relief: कंपनियों को मिली बड़ी राहत, टल गया जीएसटी फाइलिंग में होने वाला ये बदलाव

Published at : 2025-05-16 12:39:47
GST Filing Relief GSTR-3B रिटर्न फाइल करने वाली कंपनियों को फिलहाल एक राहत मिल गई है। जीएसटी नेटवर्क ने GSTR-3B रिटर्न के टेबल 3.2 को अप्रैल के रिटर्न से नॉन-एडिटेबल करने की घोषणा की थी। लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है। यह राहत अनरजिस्टर्ड लोगों कंपोजीशन टैक्सपेयर और यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (UIN) वालों को इंटर-स्टेट सप्लाई से जुड़ी है।