Multibagger Stock: पैसा छापने की मशीन...12 साल में ₹1 लाख बना ₹3.30 करोड़, 33,000% रिटर्न देने वाला यह शेयर कौन?
Published at : 2025-11-30 00:10:20
Multibagger Stock: वी2 रिटेल के शेयर ने पिछले 12 सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है जिसने करीब 33,000% का शानदार रिटर्न दिया है। 2013 में 7.35 रुपये का यह शेयर आज 2,442 रुपये पर पहुंच गया है, जिससे एक लाख रुपये का निवेश 3.30 करोड़ रुपये बन गया है।