
पैसे मत काटना भैया... कामवाली ने ऐप से भेजी दूसरी मेड, आउटसोर्सिंग देख सीए के उड़े होश
Published at : 2025-03-22 06:22:03
चार्टर्ड अकाउंटेंट अखिल अग्रवाल ने 'एक्स' पर एक मजेदार किस्सा साझा किया है। इसमें उनकी घरेलू सहायिका ने अर्बन कंपनी से एक और मेड को एक दिन के लिए काम पर रखवा लिया। कामवाली ने अर्बन कंपनी की उसी 'इंस्टा मेड' सर्विस का इस्तेमाल किया जिस पर गिग वर्कर्स के शोषण के आरोप लगाए जा रहे हैं।