
भारत, चीन, अमेरिका... कोई नहीं है टॉप 10 में, किन देशों में तेजी से बढ़ रही है अमीरों की आबादी?
Published at : 2025-07-26 12:00:08
भारत की इकॉनमी तेजी से बढ़ रही है लेकिन हम उन टॉप 10 देशों में शामिल नहीं हैं जहां मिलिनेयर्स की संख्या सबसे तेजी से बढ़ रही है। इस लिस्ट में भारत के साथ-साथ चीन और अमेरिका भी नहीं हैं। जानिए कौन-कौन शामिल हैं इस लिस्ट में...