
Wealth Secret: न सोना न शेयर... अमीर बनना है? वहां लगाइए पैसा जहां दौलतमंद लगाते हैं, सीए ने खोला सीक्रेट
Published at : 2025-10-11 17:17:15
चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक ने बताया कि भारत के अमीर लोग शेयर बाजार या क्रिप्टो की बजाय पार्किंग लॉट, कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस जैसी 'बोरिंग' संपत्तियों से चुपचाप दौलत बढ़ा रहे हैं। ये संपत्तियां लगातार इनकम कराती हैं। इन्हें बैंकों और सरकार का भी समर्थन प्राप्त है, जिससे अमीर लोग तेजी से आगे बढ़ते हैं।