फुल स्पीड में दौड़ेगी अर्थव्यवस्था, UBS ने अपग्रेड कर दी भारत की रेटिंग

फुल स्पीड में दौड़ेगी अर्थव्यवस्था, UBS ने अपग्रेड कर दी भारत की रेटिंग

Published at : 2025-04-24 12:22:01
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ग्रुप एजी ने भारत को 'अंडरवेट' से अपग्रेड कर 'न्यूट्रल' कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत है और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी प्रति शेयर आय (EPS) में बढ़त बनी हुई है.