EaseMyTrip के संस्थापक ने MakeMyTrip के बोर्ड सदस्यों के ‘चीन से संबंधों’ पर निशाना साधा

EaseMyTrip के संस्थापक ने MakeMyTrip के बोर्ड सदस्यों के ‘चीन से संबंधों’ पर निशाना साधा

Published at : 2025-05-16 12:49:48
पिट्टी मेकमाईट्रिप पर बंद दरवाजों के पीछे से नियंत्रण हासिल करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ‘चार सबसे रणनीतिक बोर्ड समितियों में तीन का नेतृत्व या तो स्पष्ट रूप से चीन से जुड़े निदेशकों द्वारा किया जाता है या वे उन्हें काफी प्रभावित करते हैं.’