FD पर आज से ज्‍यादा फायदा, TDS लिमिट ₹50000 तक बढ़ने का क्‍या है मतलब?

FD पर आज से ज्‍यादा फायदा, TDS लिमिट ₹50000 तक बढ़ने का क्‍या है मतलब?

Published at : 2025-04-01 00:53:51
New TDS Rules: ​1 अप्रैल 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) के नियमों में अहम बदलाव किए गए हैं. सरकार ने आम नागरिकों के लिए इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस की लिमिट को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है.