
Success Story: सूखे के कारण खेती से नहीं मिलती थी पर्याप्त उपज, 'एवोकाडो' की खेती से बदली जिंदगी, होती है लाखों की कमाई
Published at : 2025-04-01 01:31:18
Avocado Farming: मेहनत और लगन से काम करें तो कहीं भी सफलता हासिल हो सकती है। यह सिद्ध कर दिखया महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त बीड जिले के किसान परमेश्वर थोराट ने। बीड, जहां गर्मी और पानी की कमी के कारण खेती करना मुश्किल है, परमेश्वर थोराट ने विदेशी फल एवोकाडो की खेती सफलतापूर्वक की है। इसके लिए उन्होंने कुछ ख़ास तरीके अपनाए और अब वे प्रति एकड़ 10 लाख रुपये कमा रहे हैं।